Ishan International कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में अंतरिम बजट में Solar Energy को बढ़ावा देने की बात कही गई थी

सरकार के जरिए उठाए गए कदमों से देश में आर्थिक विकास की नींव भी मजबूत होती दिखाई दे रही है

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी Ishan International को भारत सरकार की कुसुम योजना के तहत ठेका मिला है

ईशान इंटरनेशनल के शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिली है

एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और शेयर रॉकेट बना हुआ है

एक साल में ही इस पेनी स्टॉक ने 400% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है

एक साल पहले जहां शेयर का दाम 1 रुपये से भी कम था, वही अब शेयर 5.35 रुपये तक पहुंच चुका है

ऐसे में शेयर की कीमत में 400% से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है

इसका 52 Week Low Prize 0.57 रुपये है और इसका 52 Week High Prize 6 रुपये है

वहीं पिछले एक महीने में इस पेनी स्टॉक में 70% का उछाल आया है

कंपनी को उम्मीद है कि इस सरकारी प्रोजेक्ट से उनके टर्नओवर में मुनाफ़ा होगा