सर्वे की मानें तो अगले साल फिर पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं.
प्यू रिसर्च सेंटर ने सर्वे कर बताया कि पीएम मोदी भारतीयों की पहली पसंद है.
79 फीसदी भारतीयों का भरोसा अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है.
सर्वे में दावा है कि बीते वर्षों के दौरान भारत का कद दुनिया भर में बढ़ा है.
यह रिपोर्ट G20 समिट से एक सप्ताह पहले जारी हुआ है.
इस सर्वे में दुनिया भर के कुल 23 देशों के 30,861 लोग शामिल हैं.
जिन 23 देशों में यह सर्वे कराया गया उसमें अमेरिका के अलावा कनाडा, इटली, जर्मनी, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं.
आंकड़े 20 फरवरी 2023 से 22 मई 2023 के बीच जुटाए गए हैं. सर्वे में शामिल लोग अगले साल आम चुनाव के दौरान फिर से पीएम मोदी को देश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहते हैं.
68 फीसदी भारतीय वयस्कों ने माना कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है. 55 फीसदी लोगों की सोच पीएम मोदी के प्रति अनुकूल है.