अपना लें PM मोदी की तीन बातें, कभी नहीं होंगे असफल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद का कार्यभार संभाला.
इस मौके पर पीएम मोदी ने सफलता के लिए तीन बातें अपनाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि सफलता के लिए विचारों में स्पष्टता का होना पहली शर्त है.
पीएम ने कहा- सफलता के लिए दृढ़ विश्वास का भी होना जरूरी है.
उन्होंने काम करने की ललक को सफलता की तीसरी कुंजी बताया.
सफलता के लिए विचारों की स्पष्टता, दृढ़ विश्वास, काम की ललक जरूरी है.
पीएम ने कहा- ये तीन चीजें हैं, तो मुझे नहीं लगता कि सफलता नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा सफल वही होता है, जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी नहीं मरता.
PM मोदी ने इच्छा+स्थायित्व+संकल्प+मेहनत = सफलता का भी फॉर्मूला दिया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें