एक जमा करवाता, दूसरा निकालता, बैंक में हो गया खेल!

दो व्यक्ति, एक बैंक और एक खाता, एक पैसे जमा करता रहा.. दूसरा पैसों को निकलता रहा… 

यह मामला बुंदेलखंड के सागर जिले के सामने आया है. 

जहां पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा एक अकाउंट नंबर को दो एक जैसे नाम वाले व्यक्तियों के लिए जारी कर दिया गया था. 

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

संत रविदास वार्ड निवासी परिवादी मुन्नालाल ठाकुर पेशे से मजदूर एवं गरीब व्यक्ति है.

उन्होने बचत खाता क्रमांक 0420001700030232 वर्ष 2015 को खुलवाया था. 

बैंक ने परिवादी को इस खाता की पासबुक जारी की थी.

जब मई 2022 में पीएम आवास की उसकी 1लाख की राशि आई और उसने 45000 निकाले. 

एटीएम से चार बार में 40000 रु निकालने के मैसेज प्राप्त हुए यह देखते ही वह बैंक पहुंच गया.

मुन्नालाल ने कभी एटीएम बनवाया ही नहीं था तो फिर पैसे निकालने का सवाल ही नहीं बनता.