मेक्सिको के समंदर में फैल गया जहरीला तेल, इन जीवों पर मंडराया खतरा

समंदर में तेल का रिसाव अत्यधिक घातक होता है.

इसका उदाहरण दुनिया ने 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान देखा था.

इस विनाशकारी रिसाव का असर कम करने में कई महीने लग गए थे.

तब तक इस दौरान हजारों समुद्री जीवों ने अपनी जान गंवा दी.

ऐसा ही कुछ अब मेक्सिको की खाड़ी में देखने को मिल रहा है.

यहां के लुइसियाना तट पर बड़े पैमाने पर गैस रिसाव देखा गया है. 

यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड की मानें तो समंदर में करीब 11 लाख गैलन का रिसाव हुआ है.

ये जहरीला तेल उस जगह फैला है, जहां लुप्तप्राय समुद्री कछुए और व्हेल का घर है.

माना जा रहा है कि ये तेल लुप्तप्राय जीवों की दुनिया को खत्म कर सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें