पीली साड़ी के बाद अब
पिंक साड़ी वाली मैडम
वायरल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चर्चित पोलिंग अफसर रानी द्विवेदी को तो आप जानते ही होंगे.
EVM लेकर मतदान कराने बूथ पर जाते समय पीली साड़ी में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.
जिसके बाद ग्लैमरस लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग हो गई है.
इसी तरह अब 2023 में एमपी विधानसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाकर, इस चुनाव में विराज नीमा चर्चा में आ गई हैं.
पोलिंग अफसर विराज नीमा पिंक साड़ी पहनने की वजह से इस वक़्त मीडिया की सुर्खियों में हैं.
पिंक साड़ी में विराज नीमा की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यूजर्स फोटो को पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें वोटिंग से पहले खरगौन में पोलिंग अफसर विराज मीना पिंक साड़ी में नजर आई हैं.
EVM लेकर मतदान कराने के लिए जब वह बाहर निकलीं तो वहां मौजूद लोगों की नजरे ठहर गईं.
विराज मीना के इस दृश्य के बाद एक बार यूपी की पोलिंग अफसर पीली साड़ी वाली फिर लोगों को याद आ गयी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें