ये है दुनिया का अनोखा देश, जानिए इसकी रोचक बातें
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो बाकी देशों से बिल्कुल अलग हैं.
इन देशों में पुर्तगाल का नाम भी शामिल है.
यह यूरोप के सबसे ज्यादा पुराने देशों में शामिल है.
पुर्तगाल की 15 ऐसी जगहें हैं जो यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों में शामिल हैं.
यहां के एक शेफ ने साल 2012 में 5443 किलो से भी ज्यादा वजन का आमलेट बनाया था.
कोयंबरा विश्वविद्यालय में किताबों को दीमक से बचाने के लिए चमगादड़ों को पाला गया है.
पुर्तगाल में अधिकतम सजा 25 साल तक की हो सकती है.
विश्व की सबसे पुरानी किताबों की दुकान बर्ट्रेंड लिस्बन में है.
यहां पर 30 मीटर तक की समुद्री लहरें देखने को मिलती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें