सर्दियों में हीटर यूज़ करते वक्त भूल से भी न करें  ये गलती वर्ना ...

सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो गई है.

सर्दियों के साथ ही घरों में हीटर का इस्तेमाल भी शुरू हो जाता है.

घरों में इस्तेमाल होने वाला हीटर बड़ी ऑफत का सबब भी बन सकता है.

लगातार रूम में हीटर इस्तेमाल करने से कमरे का मॉइस्चर कम हो जाता है.

इससे आंखों में ड्राइनेस की समस्या के साथ मुंह और नाक भी सूखने लगते है.

कभी-कभी इससे लंग्स में भी समस्या होती है : डॉक्टर रितु गर्ग.

जहाँ हीटर का इस्तेमाल हो वहां बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखें. 

इसके अलावा हीटर से बच्चों और पेट डॉग्स को दूर रखें .

सर्दियों की रात में बंद कमरे में कभी भी पूरी रात हीटर नहीं चलाए.

ऐसे में आप आटोमेटिक टाइमर वाले हीटर का प्रयोग कर सकते हैं .