बीज वाले फल का
भोग लगाते हैं?
Rohit Jha/Trending
भगवार को भोग
लगाते समय फल चढ़ाना आम है
अक्सर बिना बीज
निकाले ही भोग लगा
दिया जाता है
लेकिन क्या बीज
वाले फल का भोग
लगाना चाहिए?
प्रेमानंद जी महाराज
ने भक्त के ऐसे ही सवाल का जवाब दिया
उन्होंने बताया कि
बीज, गुठली वाले फल का कैसे भोग लगाते हैं
उन्होंने कहा - बीज
हटाकर ही भगवान को भोग लगाते हैं
भगवान को वैसे
ही भोग लगाते हैं, जैसे हम कोई फल खाते हैं
भोग लगाने से
पहले छिलका, बीज आदि निकाल लेना चाहिए
भोग के बाद फल
का छिलका, बीज फेंकना गलता है
इन फलों से पहले
बीज, छिलका और गुठली हटा लेना
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI