फिर दर्शन देंगे
प्रेमानंद जी महाराज
Rohit Jha/Trending
संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी रात्रि पैदल यात्रा स्थगित कर दी थी
स्वास्थ्य कारणों के चलते ये यात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद की गई थी
अब नए साल पर महाराज जी ने अपने भक्तों को तोहफा दे दिया है
नए साल के पहले दिन
से महाराज जी के भक्तों के लिए खुशखबरी है
रात्रि पैदल यात्रा के दौरान होने वाले दर्शन फिर से शुरू हो गए
महाराज जी के सोशल मीडिया पेज से ये शुभ जानकारी दी गई
सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी
इसमें वह फिर से
भक्तों को दर्शन देते हुए नजर आ रहे हैं
आश्रम समिति से बताया कि महाराज जी का स्वस्थ पहले से बेहतर है
1 जनवरी से फिर से महाराज जी के रात्रि दर्शन शुरू होंगे
महाराज जी रात करीब
2 बजे अपने निवास से निकलते हैं
रात्रि 2:45 तक
पैदल अपने आश्रम
तक जायेंगे
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI