बद्दूआओं से बचना है तो अपनाएं प्रेमानंद महराज के ये उपाय

Yamini Singh

Burst

बद्दुआ एक ऐसा चीज है जिससे हर व्यक्ति को डर लगता है. कहा जाता है कि बद्दूआ किसी की भी जिंदगी बदल सकती है.

कहते हैं कि अगर बद्दुआ लग जाए तो राजा को भी रंक बना सकती है.

ऐसे में भगवान कृष्ण और राधारानी के उपासक प्रेमानंद जी महाराज ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिससे बड़ी से बड़ी बद्दूआ टल जाएगी.

प्रेमानंद जी महाराज कहना है कि, कभी भी जिंदगी में किसी की बद्दुआ या आह नहीं लेनी चाहिए. ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे किसी के मन को ठेस पहुंचे.

क्योंकि, किसी भी व्यक्ति के दिल से निकली हाय/बद्दुआ आकाट्य होती है. उस बद्दुआ का कोई तोड़ नहीं होता है.

बद्दुआ को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने तीर की नोंक से सांप को मारकर उसे कांटों पर फेंक दिया था.

इसके बाद वह सांप कई दिनों तक उन्हीं कांटों पर तड़प-तड़पकर मर गया था, इस समय उसी आह निकली थी.

उसी सांप की आह के कारण भीष्म पितामह को छह महीने तर बाणों की शैय्या पर तड़पना पड़ा था.

उन्होंने बताया कि बद्दुआ से बचने का एक मात्र उपाय है भगवान श्री कृष्ण. उनके अलावा व्यक्ति के पास इससे बचने का कोई अन्य उपाय नहीं है.

श्री कृष्ण की भक्ति में मन लगाकर अपने द्वारा किये गए पापों व गलतियों का पश्चाताप कर सभी ऋणों से मुक्त हो सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें