Prestige Estates Projects
में भूचाल, लगातार टूट रहा शेयर
Moneycontrol News March 20, 2024
Real Estate Company Prestige Estates Projects Limited के शेयरों में आज 19 मार्च को लगातार गिरावट आई
19 मार्च को कारोबार के दौरान स्टॉक NSE पर 3% से अधिक लुढ़क गया
अबतक करीब 32% गिर चुका है. आज की गिरावट के साथ यह शेयर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया
Technical Front पर बात करें तो, स्टॉक का चार्ट ओवरसोल्ड जोन में दिख रहा है और Relative Strength Index भी घटकर 26 पर आ गया
RSI के 30 से नीचे रहने को स्टॉक के "ओवरसोल्ड" जोन में जाने का संकेत माना जाता है
इसके अलावा स्टीज एस्टेट्स अपने 50 और 100-दिनों के मूविंग एवरेज से भी नीचे कारोबार कर रहा है
प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर वर्ष 2025 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल के 37 गुना पर कारोबार कर रहा हैं
जो इसके 5 साल के औसत प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल 19 गुना से काफी ऊपर है
मंथली आधार पर स्टॉक के 980 के नीचे बंद होने पर शुरू हो जाएगा