इंजीनियर का जुनून, सेल्फ स्टडी से पास की UPSC परीक्षा

प्रिंस कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के उगहनी गांव के रहने वाले हैं.

उनके पिता अजीत कुमार सिंह हवलदार और मां ऊषा देवी होममेकर हैं.

लोअर मिडिल क्लास के प्रिंस बिहार में बतौर बीडीओ ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं.

प्रिंस कुमार सिंह ने NIT जालंधर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.

इसके बाद 8 महीने तक गुजरात की एक केमिकल इंडस्ट्री में नौकरी की थी.

प्रिंस कुमार सिंह ने SSC CGL 2022 में AIR 177 हासिल की थी.

67वीं BPSC परीक्षा में 222वीं रैंक के साथ उन्हें बीडीओ पद पर पोस्टिंग मिली.

प्रिंस कुमार सिंह ने यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी.

उन्होंने यह मुकाम सेल्फ स्टडी के जरिए हासिल किया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें