तूफान की तरह आए 5 भारतीय क्रिकेटर, 'मिस्टर इंडिया' की तरह हो गए गायब

Credit: AFP

टीम इंडिया में कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनकी डेब्यू पर जमकर तारीफ हुईं.

Credit: AFP

 किसी को सचिन तो किसी को सहवाग कहा गया तो किसी को शोएब अख्तर.

Credit: AFP

लेकिन इनमें से कुछ क्रिकेटर ही लंबे वक्त तक टीम इंडिया में टिक पाए.

Credit: AP

इनमें से 5 क्रिकेटर ऐसे हुए, जो लंबी पारी नहीं खेल पाए और अब बाहर हैं.

Credit: AP

लिस्ट में पहला नाम पृथ्वी शॉ है, जिनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा रही थी.

Credit: PTI

उमरान मलिक की तुलना भी पाक दिग्गज शोएब अख्तर से की जाने लगी थी.

Credit: AP

 तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को अगला सहवाग कहा जाने लगा था.

Credit: AFP

हनुमा विहारी को राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा का उत्तराधिकारी कहा गया था.

Credit: AFP

विजय शंकर को थ्री डी खिलाड़ी बताकर अंबाती रायडू की जगह वर्ल्ड में शामिल किया गया था.

Credit: PTI

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें