कई रोगो के लिए कारगर है गौमूत्र से बनी दवाईयां

गाय का हिन्दू धर्म मे बहुत बड़ा महत्व है.

भीलवाड़ा के माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान में पंचगव्य केंद्र है. 

इस संस्थान में गाय के गोबर व गोमूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार होते हैं. 

गोमूत्र से यहां दमा की बीमारी, बीपी, चर्म रोग आदि की दवा बनाई जाती है. 

गोमूत्र से जीवन शक्तिवर्धक, बलवर्धक में उपयोगी चीजें यहां बनाई जाती है. 

वहीं गोमूत्र अर्क एलर्जी, श्वास खांसी, मोटापा, पीलिया रोगो में उपयोगी होती है. 

गौमूत्र अर्क फोड़े-फुंसी, कैंसर, हृदय रोगों में भी उपयोगी है. 

महापरिचादि तेल से दाद, खाज, खुजली व चर्म रोग ठीक किया जाता है.

महाभृंगराज तेल बालों व सिर के सभी रोगों में उपयोगी है.