अब नहीं चुकेंगे लोगो को पहचानने में !
जब हम किसी से मिलते हैं या बातचीत करते हैं तो हम कई बार ये नहीं समझ पाते कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ?
आइए जानते हैं
साइकोलॉजिकल
ट्रिक्स जिससे आपको सामने वाले के दिमाग को पढ़ने में मदद मिलेगी
कहा जाता है कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलती हैं इसलिए अगर कोई इंसान इधर उधर देख रहा है तो इसका मतलब वह झूठ बोल रहा है
Focus On
Eyes
अगर कोई मीटिंग के दौरान किसी
सवाल पर पूरा हाथ ऊपर उठाए
तो इसका मतलब कि उसे अपने जवाब पर भरोसा है
Attention To Signals
अगर आप किसी से मिल रहे हैं और वो व्यक्ति आपकी तरफ हल्का झुक कर खड़ा या बैठा है इसका मतलब है कि वो आपकी कंपनी पसंद कर रहा है
Attention Body Posture
अगर सामने वाले के फेस का एक साइड ज्यादा एक्टिव है और दूसरा साइड कम एक्टिव है तो इसका मतलब कि सामने वाले के इमोशन्स फ़ेक है
Emotion Fake Or Real
साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, अगर सामने वाला आपकी बात नहीं सुन पाया है तो वह ज़ोर-ज़ोर से सिर हिलाता है
Nod Head
कोई
इंसान आपसे दूर खड़ा है
और आप उसके पास जाते हैं और वह पीछे हट जाता है तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता म्युचअल नहीं है
Attention To Distance
अगर कोई सिर झुकाकर चलता है तो इसका मतलब है कि उसके अंदर कॉन्फिडेंस कम है
Walking Style