बताए 7 अजीब तरीके, शॉपिंग के दौरान कर पाएंगे सेविंग

मनोवैज्ञानिकों ने

Burst with Arrow
Curved Arrow
Green Leaf Shape
Plant
Flames

शॉपिंग के दौरान बचत करते हुए खरीददारी करना मुश्किल है.

पर मनोवैज्ञानिकों ने ये 7 तरीके बताए हैं जिनके जरिए शॉपिंग के साथ सेविंग भी की जा सकती है.

शॉपिंग करने से पहले कॉफी नहीं पीनी चाहिए, ऐसा करने वाले 50 फीसदी लोग ज्यादा खर्च करते हैं.

स्ट्रेस में शॉपिंग करते वक्त लोग कम खर्च करते हैं, सिर्फ जरूरत की चीजें लेते हैं.

हाई हील पहनकर शॉपिंग करने से खर्चा कम होता है, क्योंकि ध्यान पूरा सैंडल पर होता है.

क्रेडिट कार्ड और खुद के बीच अवरोध पैदा करने से शॉपिंग की तीव्र इच्छा दब जाती है.

दुकान में सेल्स असिस्टेंट से बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि तब लोग ज्यादा इंफ्लुएंस हो जाते हैं.

खुद को अधिक उम्र का महसूस करने से पैसे बचाने का ख्याल भी आने लगता है.

शॉपिंग कार्ट पर दोनों हाथ रखकर चलने वाले कम खर्च करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें