दिखने में आलू, रंग बदलने में गिरगिट, गजब की है ये अनोखी मछली!

दुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं, जो अपने अनोखेपन की वजह से लोगों को अट्रैक्ट करते हैं.

ऐसी ही एक प्रजाति मछली की भी है, जिसे कॉन्गो पफरफिश के नाम से जानते हैं.

शिकारियों से बचने के लिए कॉन्गो पफरफिश हवा या पानी से अपना पेट गुब्बारे जैसा फुला लेती है.

इतना ही नहीं, खतरा महसूस होने पर ये गिरगिट की तरह रंग भी बदल सकती है.

अनूठे आकार के कारण इसे पोटेटो पफरफिश के नाम से भी जाना जाता है.

ये मछली जहरीली होती है, जिसमें टेट्रोडोटॉक्सिन न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है.

शिकार की तलाश में ये मछली खुद को रेत में दबा लेती है. फिर मौका देख अटैक करती है.

ये मांसाहारी होती है. अगर एक्वेरियम में रखा तो बाकी मछलियों को खा जाएगी.

इतना ही नहीं, अपने से बड़ी मछलियों के पंखों को भी काट सकती है.