लिस्टिंग के पहले ही दिन बड़ा मुनाफा, निवेशक हुए गदगद

Moneycontrol News March 15, 2024

Pune E-Stock Broking के शेयरों की 15 मार्च को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई

इसके शेयर धांसू लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर पहुंच गए. इसके IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था 

IPO के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं. 15 मार्च को BSE SME पर इसकी 130 रुपये पर एंट्री हुई है 

IPO निवेशकों को करीब 57% का लिस्टिंग गेन मिला. लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े

यह Share 136.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि IPO निवेशक अब 64.46% मुनाफे में हैं

इस IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46,06,400 नए शेयर जारी हुए हैं

इन शेयरों के पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और IPO से जुड़े खर्चों को भरने में होगा

वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा थोड़ा नरम पड़ा और यह 9.64 करोड़ रुपये पर आ गया

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू कर 41.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2023 में इसे 6.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

कंपनी का रेवेन्यू लाना 8 फीसदी से अधिक की Compound Rate से बढ़कर 41.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया