ये किसान टमाटर बेचकर बन गया करोड़पति

पुणे के नारायणगंज में रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी ने एक महीने में 13000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

तुकाराम के पास 18 एकड़ कृषि भूमि है वे अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से 12 एकड़ में टमाटर उगाते हैं.

परिवार का कहना है कि वे अच्छी क्वालिटी के टमाटर उगाते हैं. 

तुकाराम ने शुक्रवार को नारायणगंज मार्केट में 900 क्रेट टमाटर बेचे.

उसे एक क्रेट पर 2100 का रेट मिला। इस तरह किसान की 18 लाख रुपए की कमाई हुई.

पिछले महीने भी तुकाराम ने 1000 से 2400 रुपए प्रति क्रेज के हिसाब से टमाटर बेचे थे.

तुकाराम की बहू सोनाली टमाटर की रोपाई, कटाई और पैकेजिंग का काम संभालती है.

वहीं, उनका बेटा ईश्वर टमाटर की सेल, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करता है.

परिवार का कहना है कि उनकी पिछले तीन महीने की मेहनत रंग लाई है.