सीएम से लेकर राष्ट्रपति तक पहन चुके हैं यहां की जूती

आज भी पंजाबी जूती अपनी चमक बिखेर रही है.

फतेहाबाद के रतिया की तिल्लेदार पंजाबी जूती की मांग विदेशों में भी है.

रतिया की रविदास मार्किट की बनी पंजाबी जुत्ती अब तक प्रदेश के सीएम से लेकर राष्ट्रपति तक पहन चुके हैं.

कारीगर सरूप सिंह ने बताया कि पिछले 80 सालों से वो जूतियां बना रहे हैं .

कनाडा,ऑस्ट्रेलिया.न्यूजीलैंड और अन्य देशों से ऑर्डर आते हैं.

जुत्ती पहनने से बहुत सारे रोग खत्म होते हैं.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई विधायक यहां से जुत्तियां ले जाते हैं.

कारीगर हाथ से जुत्तियां तैयार करते हैं.

इसके ऊपर की कढ़ाई भी हाथों से ही बनाई जाती है.