'सरसों दा साग' और 'मक्के दी रोटी', यूपी हुआ पंजाबी आंटी के खाने का दीवाना

सर्दियों में लोग पंजाबी डिश को बड़े चाव से खाते है. 

इन दिनों लोगों को सरसों का साग, मक्का की रोटी काफी पसंद आती है. 

वहीं यूपी में एक ऐसी जगह है जहां लोग पंजाबी आंटी के खाने के दीवाने हैं. 

पंजाबी फूड स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है.  

यह पंजाबी दुकान यूपी के रामपुर में शौकत अली रोड पर वेन में बनी है. 

जहां देशी घी लगी मक्के की रोटी और मक्खन डाला सरसों का साग मिलता है. 

इसके साथ मूली, हरे धनिये की चटनी और मिक्स दही का रायता परोसा जाता है. 

दुकान पर शाम 6 बजे से दीवानों की भीड़ लग जाती है. 

पंजाबी आंटी के हाथों से बना ये खाना शहर वासी काफी पसंद कर रहे है.