ये है धरती का सबसे अजीब पौधा, जिसको खिलने में लगते हैं 100 साल!

पृथ्वी पर पेड़ों की कई तरह की प्रजातियां मौजूद हैं.

हर एक की अपनी पहचान और विशेषता होती है.

ऐसा ही एक पेड़ पुया रायमोंडी है, जिसकी अपनी एक अलग पहचान है.

हैरान करने वाली बात ये है कि ये पौधा 100 साल में केवल एक बार ही खिलता है.

एक्सपर्ट की मानें तो ये एक दुर्लभ और विशाल पौधा है.

इस पौधे को एंडीज की रानी के रूप में भी जाना जाता है.

पुया रायमोंडी आमतौर पर कैक्टस से मिलता-जुलता हुआ लगता है. 

यह साऊथ अमेरिका में 12,000 फुट की ऊंचाई पर उगते हैं. 

खासियत यह है कि पौधा खराब मिट्टी के साथ ठंडी और शुष्क परिस्थितियों में भी उग सकता है.