QS Rankings : वर्ल्ड टॉप 10 इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंक जारी की गई है.
MIT दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी है. यहां UG की फीस 68 लाख रुपये है.
स्टैनफोर्ड की क्यूएस रैंक-2 है. इसकी फीस 50 लाख रुपये है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तीसरी रैंक है. इसकी फीस 33 से 50 लाख है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की चौथी रैंक है. इसकी फीस फीस 29-57 लाख है.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया पांचवें स्थान पर है. इसकी फीस 37 लाख है.
ETH ज्यूरिख की छठवीं, इंपीरियल कॉलेज लंदन की 7वीं रैंक है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आठवें स्थान पर है. इसकी फीस 44 लाख है.
Caltech, अमेरिका व EPFL स्विट्जरलैंड की नौवीं व 10वीं रैंक है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें