सर्दियों में खाएं मूली का हलवा...पोषक तत्वों से है भरपुर 

ठंड शुरू होते ही गर्म हलवा खाने की फरमाइश शुरू हो जाती है. 

आमतौर पर लोग गाजर, सूजी, आटा, मूंग दाल का हलवा खाते हैं.  

क्या आपने कभी मूली का हलवा खाया है? 

यह हलवा ठंड के मौसम में सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

दिल्ली में राजस्थान से आए लोग स्टॉल लगाकर यूनिक डिश बेच रहे थे.

जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मूली का हलवा बना हुआ था.  

मूली कब्ज और बबासीर के लिए रामबाण हैं.  

आंतों की सफाई के लिए मूली से अच्छी कोई दवा नहीं है.