उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मध्य स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले के लिए प्रवेश द्वार है.
यह मंदिर किसी भी राजनेता व अभिनेता के लिए पहला पड़ाव होता है जहां पर मत्था टेकने के बाद ही वह जिले में प्रवेश करते हैं.
वहीं लोगों का मानना है कि यहां पर सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है.
यहां पर बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.
देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी हों या फिर वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन, राजपाल यादव भी यहां दर्शन करने आ चुके हैं.
साथ ही राजमार्ग से गुजरने वाला हर शख्स यहां पर रुक कर मत्था टेकने के बाद ही आगे जाते हैं.
मंदिर के पुजारी चंद्रमणि अवस्थी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है.
उन्होनें बताया कि पहले सिर्फ कच्चा गलियारा हुआ करता था, लगभग 30 वर्षों से वो यहां रहकर प्रभु की सेवा कर रहे हैं.
मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को यहां आने पर बहुत शांति मिलती है.