इन 4 PSU का मिला नवरत्न का दर्जा, जानिए क्या होगा फायदा
भारत सरकार सरकारी कंपनियों को मिनी रत्न, नवर
त्न
और महारत्न को दर्जा देती है.
ऐसी कंपनियों को फाइनेंशियल और ऑपरेशनल आजादी ज्यादा मिलती है.
हाल ही में नवरत्न कंपनियों की सूची में 4 नए नाम जुड़े हैं.
रेलटेल, NHPC, SECI और SJVN को नवरत्न का दर्जा मिला है.
अभी तक ये कंपनियां मिनी रत्न के तहत काम कर रही थीं.
इन 4 में से 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं.
अब नवरत्न की सूची में कंपनियों की संख्या 25 पर पहुंच गई है.
नवरत्न कंपनी बनने के लिए PSU को पहले मिनीरत्न कंपनी होना चाहिए.
महारत्न कंपनियों का दर्जा नवरत्न कंपनियों को अपग्रेडेशन पर मिलता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें