सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के पहले दलित CEO, यहां से की है पढ़ाई
आईआरएसएमई अधिकारी सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के CEO बनाए गए हैं.
वह रेलवे के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले पहले दलित हैं.
सतीश कुमार 1986 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (IRSME) अधिकारी हैं.
सतीश कुमार के पास रेलवे में सेवा का तीन दशक से अधिक लंबा अनुभव है.
सतीश कुमार रेलवे बोर्ड की मौजूदा सीईओ जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे.
जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की सीईओ बनने वाली पहली महिला हैं.
सतीश कुमार का रेलवे के लिए सबसे अहम योगदान फॉग सेफ डिवाइस का इनोवेशन है.
सतीश कुमार ने MNIT जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंक में बीटेक किया है.
उन्होंने IGNOU से ऑपरेशन मैनेजमेंट एवं साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें