रॉकेट की रफ़्तार से भाग रहा रेलवे का यह स्टॉक!
Moneycontrol News June 17, 2024
By Roopali Sharma
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी हफ्ता काफी शानदार रहा. बाजार के मिडकैप शेयरों में इस दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली
शेयर बाजार
रिकॉर्ड हाई बाजार में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट के एक बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं जो निवेशकों को आगे भी बेहतर रिटर्न दे सकते हैं
बेहतर रिटर्न दे सकते हैं
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म नजरिए से Texmaco Rail में खरीदारी की सलाह दी है
Texmaco Rail
में खरीदारी
यह रेलवे वैगन्स, कोच, डीएमयू, लोके सेल्स और पार्ट्स एंड इक्विपमेंट बनाती है. ये
80 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी
है
80 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी
ऑर्डर बुक साइज करीब 8000 करोड़ रुपये का है. वैगन्स में इसका मार्केट शेयर 25 से 30 फीसदी तक है. कंपनी अपनी स्ट्रैटेजी शिफ्ट कर रही है
ऑर्डर बुक साइज
यूरोप और यूएस मार्केट भी कंपनी के लिए खुल रहा है. एक्सपर्ट ने 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है
यूरोप और यूएस मार्केट भी
टारगेट प्राइस
300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 जून को शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 211.90 के स्तर पर बंद हुआ था
शेयर का टारगेट प्राइस
रेलवे स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
मल्टीबैगर रिटर्न दिया
पिछले एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 215 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है
215% से ज्यादा रिटर्न
BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 231.90 और लो 231.90 है.
कंपनी का मार्केट कैप
8,464.71 करोड़ रुपये है
कंपनी का मार्केट कैप