इंद्रधनुष में नहीं बल्कि होते हैं लाखों रंग
लोगों को इंद्रधनुष के बारे में कई भ्रांतियां होती हैं, जिनका उन्हें पता तक नहीं है.
सबसे बड़ी गलतफहमी यही है कि इसमें सात रंग होते हैं. वास्तव में इसमें लाखों रंग होते हैं.
इंद्रधनुष पूरे के पूरे वृत्ताकार होते हैं, पर जमीन से इनका कुछ हिस्सा ही दिखाई देता है.
इंद्रधनुष सभी को एक सा नहीं दिखता, क्योंकि हर व्यक्ति के लिए क्षितिज अलग होता है.
इंद्रधनुष हमेशा केवल बारिश के बाद हवा में मौजूद पानी की बूंदों से ही नहीं बनते.
कई बार तो धुआंधार झरने के ऊपर भी इंद्रधनुष बनते देखे जाते हैं.
दुनिया में कई बार रात को भी इंद्रधनुष देखा जाता है जो चंद्रमा की रोशनी से बनता है.
इंद्रधनुष के बनने का सूर्य की रोशनी के कोण और स्थान के उच्च अक्षांश का गहरा नाता है.
इंद्रधनुष दोहरे,तिहरे, चार गुना और कई गुना वाले, यहां तक कि सैकड़ों भी हो सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें