साल 1996 में बॉक्स ऑफिस पर चली थी इन 5 फिल्मों की आंधी
साल 1996 में 'राजा हिंदुस्तानी' ने सबसे ज्यादा कमाई की थी.
इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 76 करोड़ रुपये था.
दूसरे नंबर पर नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की 'अग्नि साक्षी' है
दुनियाभर में
मूवी ने
43 करोड़ रुपये का छ्प्परफाड़ बिजनेस किया था.
तीसरे नंबर पर सनी देओल की फिल्म 'जीत' का नाम है.
साल 1996 में फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई कर डाली थी.
चौथे नंबर भी सनी देओल की फिल्म का ही नाम है.
'घातक' ने दुनियाभर में 26 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया था.
25 करोड़ की कमाई के साथ 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' पांचवें नंबर पर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें