कबाड़ से घड़ी बना देता है ये राजस्थानी शख्स

देश में लोग अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं. 

ऐसा ही आत्मनिर्भर का उदाहरण पेश किया है बीकानेर के एक व्यक्ति ने. 

जिसने वेस्ट चीजों यानी अनुपयोगी सामान से घड़ियां बना रहा है. 

बीकानेर के पारवा गांव के रहने वाले राधेश्याम जो लकड़ी का काम करते हैं. 

वे पिछले दो सालों से वेस्ट चीजों से घड़ियां बना रहे हैं. 

उनकी घड़ियों को लोग अब पसंद करने लगे हैं.

वे प्लाईवुड, सीसम, सांगवान की लकड़ी से भी घड़ी बनाते है. 

राधेश्याम इन घड़ियों को 50 से लेकर 250 रुपए तक बेचते हैं.

एक घड़ी बनाने में 1 दिन का समय लग जाता है.