भीलवाड़ा के किसान इस पौधे की खेती से हो रहे मालामाल!

भीलवाड़ा जिले के किसान इन दिनों आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. 

जिले के खजीना गांव रहने वाले किसान रामेश्वरलाल जाट भी उन किसानों में हैं जिन्होंने परंपरागत खेती छोड़ मुनाफे वाली खेती शुरू की.

रामेश्वरलाल अपनी डेढ़ बीघा जमीन पर करीब 6 हजार ड्रैगन फूड के पौधे लगाए और 27 महीनों के बाद उनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है. 

किसान रामेश्वर लाल ने भूटान व श्रीलंका से ड्रैगन फ्रूट के पौधे मंगाए थे. 

करीब ढाई साल पहले डेढ़ बीघा क्षेत्र में खेती शुरू की. अब फल आने पर इनकी अच्छी बिक्री हो रही है. 

ड्रैगन फ्रूट की खेती पर कई राज्य सरकारें अनुदान देती हैं. 

लेकिन, राजस्थान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. अगर सरकार यहां अनुदान दे तो और किसान इससे जुड़ सकते हैं.

इसकी खेती में करीब 6 लाख का खर्चा आया है. ड्रैगन फ्रूट के इनकी बाजार रेट 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक होती है. 

ड्रैगन फ्रूट की खेती से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है और वे लाखों रुपए कमा लेते हैं.