राजस्थान का किसान खेत में उगा रहा सोना, हो रही लाखों की कमाई!

राजस्थान के सीकर जिले में एक किसान अंजीर की खेती कर लाखों रुपये कमा रहा है. 

ताराचंद किसान आधुनिक तरीके से खेती करने में मशहूर है.लगभग 4 साल से अंजीर की खेती कर रहा है. 

खेती से मिल रहे फायदे से ताराचंद आंवला,नींबू सहित अनेक फल, सब्जी व खाद्यान्न की खेती भी कर रहा है.

किसान ऑर्गेनिक खेती कर कृषि क्षेत्र में लगातार आ रहे बदलाव की एक अच्छी मिसाल पेश कर रहा है.

 किसान ताराचंद लाम्बा ने 20 बीघा जमीन पर 4 साल पहले 7000 अंजीर के पेड़ लगाए थे. 

किसान ताराचंद लाम्बा ऑर्गेनिक तरीके से केंचुआ खाद बनाकर और बूंद बूंद सिंचाई करके उन्नत खेती कर रहे हैं.

ताराचंद ने बताया कि 1 साल मेहनत करने के बाद उनकी पहले साल की कमाई 24 लाख रुपये रही.

फल की क्वालिटी अच्छी होने के कारण अंजीर के फल से उत्पाद बनाने वाली एक निजी कंपनी ने उनके सारे अंजिर एक साथ खरीद लिए.

 इनके खेत के 7000 हजार पौधों पर लगे अंजीर के सालाना 24 लाख रुपए देगी.