मिलिए 8 हजार करोड़ का ब्रांड बनाने वाली महिला से
बिजनेसजगत में क्रीमिका की मालिक रजनी बेक्टर का बड़ा नाम है.
रजनी बेक्टर का जन्म 1940 में कराची में हुआ, लाहौर में पली-ब
ढ़ीं.
बंटवारे में परिवार दिल्ली आया. 17 वर्ष की आयु में उनकी शादी हुई.
1978 में 20,000 रुपये के निवेश से क्रीम बनाने की यूनिट लगाई
.
रजनी ने अपनी कंपनी का नाम क्रीमिका रखा. मतलब क्रीम-का.
बाद में डबलरोटी बनानी शुरू कीं. प्रतिदिन 5000 से काम शुरू ह
ुआ.
आज कंपनी के पोर्टफोलियो में बिस्कुट, मेयनीज़ और केचअप भी है
.
2020 में कंपनी का आईपीओ आया, जिसे अच्छा रिस्पांस मिला.
फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 8,000 करोड़ से अधिक का है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें