Raksha Bandhan 2023: खजराना गणेश को बांधी देश की सबसे बड़ी राखी, वर्षों से जारी है परंपरा

Raksha Bandhan 2023: खजराना गणेश को बांधी देश की सबसे बड़ी राखी, वर्षों से जारी है परंपरा

भादो का त्योहार यानी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आ गया है.

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में यह त्योहार खास अंदाज में मनाया गया.

रक्षाबंधन के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा को महिलाओं ने राखी बांधी.

5 फीट की यह राखी अनोखी थी, क्योंकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

खजराना गणेश भगवान की ऐसी अद्भुत राखी देखने बड़ी संख्या में भक्त आए.

रक्षाबंधन के मौके पर एक बहन ने 5 फीट की राखी भगवान विनायक को बांधी.

राखी बांधने के बाद भगवान से सभी की रक्षा और सुख समृद्धि की कामना की गई.

यहां करीब 500 वर्ष पुरानी गणेश भगवान की मूर्ति को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुरुआत होती है.

इस वर्ष भद्रा काल के चलते राखी का पर्व दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें