रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ समय-मुहूर्त 

भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.

इस दिन भद्रा का भी साया है ऐसे में इस दौरान राखी बांधना बेहद अशुभ माना गया है.

पं. ऋषिकांत के मुताबिक, राखी के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 01:32 से 4:20 मिनट तक है.

इसके बाद प्रदोष काल में शाम 06 बजकर 56 मिनट से लेकर 09 बजकर 08 मिनट तक है.

सावन पूर्णिमा पर भद्रा 05:53 से दोपहर 01:32 तक रहेगा. इस दौरान राखी बांधने से बचें.

इस बार शोभन योग बन रहा है. यह योग 20 अगस्त को 12 बजकर 47 मिनट तक है.

20 अगस्त को ही लगने वाला धनिष्ठा नक्षत्र का योग 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ है. इस दिन केसर युक्त खीर का भोग लगाएं.

राखी बांधते समय येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:, तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल: मंत्र जपें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें