ससुर से बगावत, BJP का साथ... रक्षा खडसे को पीएम मोदी ने यूं ही नहीं दिया इनाम

रक्षा खडसे ने 37 साल की उम्र में मंत्री बनकर इतिहास रच दिया है.

मोदी सरकार 3.0 की वह सबसे कम उम्र की महिला मंत्री बन गई हैं.

उनकी शादी एकनाथ खडसे के बेटे निखिल से हुई थी.

2010 में उन्होंने सरपंच के पद से सियासी सफर शुरू किया.

खडसे जब शरद पवार के साथ चले गए तब भी वह बीजेपी से जुड़ी रहीं.

रक्षा खडसे बड़ी OBC नेता हैं, जो लेवा पाटिल जाति से आती हैं.

2019 के चुनाव में उन्होंने तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.

यही सब वजहें रही कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की इस महिला नेता पर भरोसा जताया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें