मजदूरी करने वाले ने भारत के लिए जीता मेडल
एशियन गेम्स 2023 में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
भारत ने पहली बार 20 से अधिक गोल्ड मेडल जीते हैं.
35 किमी की मिक्स्ड रिले रेस वॉक में रामबाबू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
रामबाबू ने पेट पालने के लिए मनरेगा में मजदूरी तक की थी.
बेटे के मेडल जीतने की जानकारी पिता को घास काटने के दौरान लगी.
रामबाबू उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के मधुपूर गांव के रहने वाले हैं.
खर्च चलाने के लिए रामबाबू ने वाराणसी में वेटर तक की नौकरी की.
रामबाबू का ना अपना घर है और न ही खेती के लिए पर्याप्त जमीन.
पीएम मोदी ने भी रामबाबू को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें