पादुका में लगा
कितना सोना-चांदी और रत्न?
Rohit Jha/Trending
22 जनवरी को अयोध्या
में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी
इसको लेकर राम
नगरी में तैयारी जोर-शोर
से चल रही है
प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी
फिलहाल, इन
पादुकाओं को देशभर में घुमाई जा रही हैं
पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी
इन पादुकाओं को
हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है
17 दिसंबर को इन्हें
रामेश्वर धाम से अहमदाबाद लाया गया
SG हाइवे स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
धाम, द्वारकाधीश और इसके बाद बद्रीनाथ धाम में ले
जाई जाएंगी
ये चरण पादुकाएं
एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं
इनमें बेशकीमती
रत्नों का उपयोग भी किया गया है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI