Ram Mandir: राम मंदिर का आंगन भेंटों से भरपूर हुआ

 Ram Mandir: राम मंदिर का आंगन भेंटों से भरपूर हुआ

हर कोई राम लला के चरणों में कुछ न कुछ समर्पित करना चाहता है

इस समर्पण में एक मुट्ठी चावल भी हैं और करोड़ों के उपहार भी

जिस तरह से लोग यहां पर दान देने के लिए उतावले हैं, उसको रखना भी एक समस्या है

जिसकी जैसी हैसियत उसी हिसाब से राम लला के लिए उपहार लाए हैं. लेकिन भावना सभी की एक है

राम जन्मभूमि परिसर में दानदाताओं के लिए काउंटर बने हैं

गुजरात से आए एक श्रद्धालु कहते हैं कि मेरे राम लला टेंट में रहे हैं

 राजस्थान से 600 किलो देसी घी बेलगाड़ियों से भर कर आया है. गांव से आने वाले भी अपने साथ देसी घी की भेंट समर्पित करना चाहते हैं

जलेसर से एक श्रद्धालु 2100 किलो का पीतल का घंटा लाए हैं. कहते हैं कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक गूंजेगी

गुजरात के किसान ने इतना भव्य और दिव्य दीपक बनाया है, ये जब जलाया जाएगा, तो अपना प्रकाश दूर दूर तक फैलाएगा

अलीगढ़ के एक व्यापारी ने चार कुंटल का ऐसा ताला चाबी ट्रस्ट को दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है

सूरत के हीरा व्यापारी ने 2000 हीरो का एक ऐसा हार राम लला को भेंट किया है, जो अपनी चमक बिखेरेगा

इतना सब के बवजूद राम लला को भेंट देने का सिलसिला जारी है 

बड़ी संख्या में लोग रामलला के चरणों में कुछ न कुछ समर्पित करना चाहते हैं