21 साल में 

खुला राम मंदिर

Rohit Jha/News

अयोध्या में 500 सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर तैयार है

रामलला का न सिर्फ भव्य मंदिर बना बल्कि धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा हुई

लेकिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक राम मंदिर 21 सालों से बंद था

चिंतलनार इलाके के केरलापेंदा गांव में 21 सालों से भगवान राम का मंदिर बंद था

अब इस मंदिर को CRPF के जवानों ने खुलवाया और पूजा-अर्चना शुरु की

गांव में करीब पांच दशक पहले राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी

लेकिन नक्सलवाद के चलते 2003 में मंदिर में बंद पूजा-पाठ बंद करवा दी गई

21 सालों बाद अब जब नक्सलवाद का प्रभाव खत्म हो रहा है तो मंदिर खुला

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें