जानिए रामनवमी का महत्व और कुछ खास बातें!

Moneycontrol News April 16, 2024

By Roopali Sharma

राम नवमी साल 2024 में 17 अप्रैल,  बुधवार के दिन मनाई जाएगी. यह दिन बहुत खास है

आइए जानते हैं इस दिन का महत्व और इस दिन पूजा का शुभ महूर्त के बारे में

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी का पर्व मनाया जाता है

इस दिन को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्री राम विष्णु जी के 7वें अवतार थे

भगवान विष्णु ने राम के रूप में रावण को परास्त करने के लिए जन्म लिया था 

राम नवमी के दिन ही स्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना शुरू की थी. इसीलिए यह दिन भी खास है

रामनवमी के दिन शुभ मुहूर्त का समय है सुबह 11.03 मिनट से लेकर दोपहर 1.38 तक रहेगा. जिसकी कुल अवधि 2.35 मिनट रहेगी

घी के दीपक और कपूर से भगवान राम की आरती उतारें. पूजन के बाद पंचामृत को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें

रामनवमी के दिन भक्त रामायण का पाठ करते हैं.साथ ही इस दिन कई जगह भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है

इस दिन भगवान राम की मूर्ति को फूल-माला से सजाते हैं और स्थापित करते हैं. भगवान राम की मूर्ति को पालने में झुलाते हैं