अंतरिक्ष से दिखा भगवान राम की वानर सेना का दुर्लभ कारन
ामा
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने राम सेतु की तस्वीर शेयर की है.
ईएसए के कॉपरनिकस सेंटिनल-2 ने सेतु की अद्भुत तस्वीर को कैप्चर किया है.
राम सेतु भारत और श्रीलंका के आईलैंड को कनेक्ट करता है.
राम सेतु भारत के रामेश्वरम को श्रीलंका के मन्नार द्वीप से जोड़ता है.
बताया जाता है कि 1480 तक श्रीलंका-भारत एडम्स ब्रिज नाम के
एक पुल से जुड़े हुए थे.
कालांतर में यह प्राकृतिक पुल एक भीषण चक्रवात से नष्ट हो गया था.
ऐसी मान्यता है कि इस सेतु को भगवान राम ने बनवाया था.
सदियों बाद, भूमि की एक पतली पट्टी यहां पानी के नीचे से फिर से उभरी है.
जिस वजह से समंदर में कई छोटे-छोटे आईलैंड और रेत के टीले बन गए हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें