राम मंदिर की पूजा क्यों रामानंदी संप्रदाय जैसी होंगी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है

 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था राम का मंदिर रामानंदी परंपरा का है

 राम मंदिर के प्रबंधन के केंद्र में भी रामानंदी संप्रदाय है

जो वैष्णवों का सबसे बड़ा संप्रदाय है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार के लिए जाने जाते हैं

इस संप्रदाय के लोग खुद को भगवान के बेटे लव और कुश का वंशज मानते हैं

आइए जानते रामानंदी संप्रदाय से जुड़ी कुछ खास बातें:

इसे बैरागी संप्रदाय, रामावत संप्रदाय और श्री संप्रदाय भी कहते हैं

काशी में पंचगंगा घाट पर रामानंदी सम्प्रदाय का प्राचीन मठ भी है

इस संप्रदाय के साधु-संन्यासी शुक्लश्री, बिंदुश्री और रक्तश्री आदि तरह के तिलक लगाते है

इस संप्रदाय के लोग भगवान राम की पूजा एक बालक के रूप में करते हैं

अयोध्या के ज्यादातर मंदिर इसी पूजा पद्धति का पालन करते हैं