फिटनेस फ्रीक हैं ऑनस्क्रीन 'कृष्ण'
सर्वदमन ने बॉलीवुड ही नहीं, तेलुगू-बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.
सर्वदमन शो 'कृष्णा' में भगवान कृष्ण के रोल से मशहूर हुए.
दर्शक कृष्ण के रोल के चलते आज भी सर्वदमन को याद करते हैं.
सर्वदमन वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं.
58 साल के सर्वदमन को जिम में वक्त बिताना पसंद है.
सर्वदमन बनर्जी फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते हैं.
सर्वदमन बनर्जी की बॉडी को देखकर नए एक्टर शरमा जाएं.
सर्वदमन ऋतिक रोशन सरीखे स्टार को टक्कर देते हैं.
सर्वदमन ने 'दुनिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें