यहां मिलेगा हेल्थी मसालेदार नींबू चाय 

हर घर में सुबह की शुरुआत चाय के साथ होती है.

अक्सर लोग दूध मलाई डालकर चाय पीते हैं.

रांची के एक चाय पॉइंट में नींबू वाला लाल चाय काफी प्रसिध्द है. 

रांची के कांटीतार में आरोग्य चाई प्वाइंट है.

यहां सुबह से ही लोगों का तातां लगा रहता है : संचालक परविंदर.

इस लाल चाय को डाइट में भी पिया जा सकता है .

यह पीने में काफी हल्का व चटपटा होता है. 

इसमें 10 तरह के मसाले डाले जाते हैं.

इसमें खड़े मसाले का पिसा हुआ मिश्रण डाला जाता है.

खड़े मसाले में दालचीनी, लौंग, इलाइची, तेज पत्ता, गरम मसाला पत्ता, गोल मिर्च होता है.