रांची में लोगों की सेहत से खिलवाड़, आया चौकाने वाला खुलासा!

रांची में फूड स्टॉल में शाम ढलते ही लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. 

हर तरफ लजीज फूड स्टॉल भी नजर आ रहे हैं. 

लेकिन शहर में लगे फूड स्टॉल में खाने की गुणवत्ता से बड़ी खिलवाड़ की जा रही है. 

फूड इंस्पेक्टर द्वारा कई स्ट्रीट फूड की जांच की गई जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गई.

रांची के फूड इंस्पेक्टर कई फूड स्टालों पर जाकर ऑन द स्पॉट जांच की. 

जिसमें कई गड़बड़ियां मिली. जैसे पनीर में अरारोट और मैदा मिला हुआ.

पनीर चिली बनाने के लिए कपड़ा रखने वाले रंग का प्रयोग किया गया था.

अन्य सामग्री जैसे आलू चौप और चाट छोले की गुणवत्ता भी काफी खराब निकली.