राजस्थान में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा काफी खास है.
यहां हनुमान जी की प्रतिमा का रंग काला है.
इनका मुख केसरिया रंग का है.
ये प्रतिमा भरतपुर के मुख्य बाजार गंगा मंदिर के पीछे है.
इस मंदिर का नाम श्री काले हनुमान मंदिर है.
मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे से दिल से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है.
शहर के लोग बताते हैं की 150 साल पहले नागा साधु इस प्रतिमा को लेकर आए थे.
यहां आने के बाद बैलगाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई.
अंततः नागा साधुओं ने हनुमान जी मूर्ति को यहीं स्थापित कर दिया.