मुजफ्फरपुर में खिला देवलोक और चंद्रलोक का फूल
कल्पवृक्ष का पेड़ बेहद दुर्लभ होता है, यह स्वर्गलोग का पौधा है.
शास्त्रों के अनुसार देवलोक और चंद्रमा पर भी यही कल्पवृक्ष का पेड़ है.
धरती पर कुछ ही जगह पर कल्पवृक्ष का पेड़ मौजूद हैं.
कल्पवृक्ष की देखभाल करने वाले माली हरेंद्र है.
शादी के बाद 12 साल तक उनको बच्चा नही हुआ था.
निरंतर कल्पवृक्ष के सेवा करने से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई.
कल्पवृक्ष का पेड़ संभव है आपको कही दिख जाए.
कल्पवृक्ष का फूल विरले ही लोगो को दिखता है.
लोग इस पेड़ में फूल को खिलते देखना ही सौभाग्य मानते है.
यहां हुआ था ब्रह्मांड का पहला विवाह
यहां हुआ था ब्रह्मांड का पहला विवाह